-
Advertisement
Himachal से दिल्ली नहीं जाएंगी HRTC की बसें, जाने क्या हैं कारण
शिमला। हिमाचल (Himachal) से दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी की बसों (HRTC Bus) के पहिये एक बार फिर थम गए हैं। अगले दो दिन तक एचआरटीसी की कोई भी बस दिल्ली रूट (Delhi Routs) पर नहीं जाएगी। यह फैसला दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन में किसान ट्रैक्टर आंदोलन के चलते लिया गया है। फिलहाल बुधवार तक सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई है। हालात देखकर गुरुवार को बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्नो फेस्टिवल का आगाज, दिखेगी Lahaul की संस्कृति
बता दें कि प्रदेश भर के अलग अलग डिपुओं से दिल्ली के लिए करीब 38 बसें हर रोज जाती है। जिसमें एचआरटीसी की करीब 30 साधारण बसें और आठ वॉल्वो बसें इन दिनों रूटों पर चल रही है। जिसमें शिमला (Shimla) से 13 साधारण बसें और दो वॉल्वो बसें चल रही हैं। एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते फिलहाल दो दिन तक बस सेवा बंद रहेगी। सोमवार को भी दिल्ली रूट पर बसें नहीं भेजी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि हालात सामान्य होने पर ही बस सेवा बहाल की जाएगी।