-
Advertisement
इस तरह हो रही है TikTok की भारत में वापसी; इसे खरीदकर रिलायंस बना देगी इंडियन ऐप!
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स बंद किए जाने के बाद से देश में बैन हुआ Tik Tok यहां फिर से एंट्री करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बीच खबर मिली है कि TikTok इंडियन बनकर भारत में वापसी करने वाला है। दरअसल, टिकटॉक के भारतीय कारोबार में निवेश के लिए बाइटडांस (bytedance) मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries) के साथ बातचीत कर रही है। इस बात को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि दोनों कंपनियों के बीच पिछले महीने के आखिर में बातचीत शुरू हुई लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बतौर रिपोर्ट्स, टिकटॉक के भारतीय कारोबार का मूल्य 3 अरब डॉलर से अधिक है।
दोनों कंपनियों के बीच डील को लेकर, जानें कहां तक पहुंची बात
बतौर रिपोर्ट्स, टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर रिलायंस के टॉप अधिकारियों से मिले हैं, ताकि ये जान सकें कि क्या भारत का बिजनेस खरीदने में रिलायंस को रुचि है। अब रिलायंस और इसका प्रोडक्ट जियो इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इस वक्त टिकटॉक का भारत का बिजनेस खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं। भले ही बाजार में इस बात की चर्चा गरम है कि रिलायंस अब टिकटॉक को खरीद सकता है, लेकिन कंपनी ने इसे अफवाह कहते हुए इस पर कोई और प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने हमेशा ही सेबी के नियमों के तहत और स्टॉक एक्सचेंज के साथ एग्रिमेंट के तहत जरूरी सूचनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी और इवांका ट्रंप ने मिलाया हाथ, India में डिजिटल जेंडर डिवाइड के खात्में के लिए साथ आए
ग़ौरतलब है कि 29 जून से टिक टॉक ऐप भारत में बैन है और इसके साथ ही चीन के कई और ऐप्स बैन किए गए थे। भारत टिक टॉक के लिए चीन के बाद सबसे बड़ा मार्केट है और शायद यही वजह की कंपनी किसी भी तरह से यहां बिज़नेस करना चाहेगी। चाहे डायरेक्ट या इनडायरेक्टली। सूत्रों की मानें तो अभी डील के लेकर बातें शुरुआती दौर में हैं और हो सकता है कि ये डील ना हो पाए, क्योंकि इसमें तमाम अड़चनें आ रही हैं। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की Tiktok के साथ डील होने से ऐप बैन की मुश्किलें कम हो सकती हैं।