- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सोमवार सुबह 11 बजे सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हुई कैबिनेट बैठक में कई पदों (Posts) को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि विभिन्न विभागों में करीब 200 पद भरे जाएंगे। जिसके तहत बीडीओ (BDO) के पांच पद पदोन्नति आधार पर भरे जाएंगे। एक संशोधन विधेयक विधानसभा के सत्र में आएगा। शहरी निकाय अधिनियम में भी संशोधन किया जा रहा है। इसके तहत शिमला नगर निगम में वार्ड की संख्या 41 किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई है। शिक्षा विभाग में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप (Laptop) देने की मंजूरी प्रदान की गई है। कंडाघाटए सोलन व पांवटा के लिए रिवाइज्ड प्लान बनाया गया है। एजेंडा में 40 आइटम शामिल थीं। पिछले मंत्रिमंडल की बैठक में 22 एजेंडा आइटम्स पर चर्चा नहीं हो पाई थी। जिन्हें आज की मंत्रिमंडल बैठक में दोबारा शामिल किया गया।
- Advertisement -