-
Advertisement
परवाणू टिंबर ट्रैल में बीच में अटकी केबल कार में फंसे सभी लोग रेस्क्यू, सीएम जयराम मौके पर
हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर परवाणू ट्रिंबर ट्रेल रोपवे ( Parwanoo Trimber Trail Ropeway) में केबल कार में 11 लोग फंस गए हैं। लगभग एक घंटे तक ये केबल कार हवा में फंसी रही और लोगों की सांसें भी अटकी रही। इसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। इसी बीच बताया जा रहा है कि केबल कार में फंसे 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। अन्य को निकालने के लिए आपरेशन जारी है। वहीं NDRF की टीम भी पहुंच गई है। प्रशासन बचे हुए लोगों का मनोबल बढ़ा रहा है। रेस्क्यू कर कर निकाले गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसी बीच सीएम जयराम मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
सोलन के परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू अभियान जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं मौक़े पर जा रहा हूँ।
प्रशासन मौके पर है और एनडीआरएफ व प्रशासन की मदद से जल्द सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 20, 2022
अभी तक लगभग दो घंटे हो चुके हैं और रेस्क्यूआपरेशन चला हुआ है। घटना करीब 1:45 की है। जब पर्यटक केबल ट्रॉली बनासर स्थित होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई। इससे ट्रॉली में बैठे 11 लोगों की सांसें अटक गई। तकनीकी खामी के वजह से यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई थी और इस वजह से परेशानी आई है।
डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 2 लोगों को उतार लिया गया है और अन्य को उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी को सुरक्षित उतार लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…