- Advertisement -
चंबा। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश में जुटे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला चंबा में 17 जून को कैंपस इंटरव्यू (Campus interview) के माध्यम से युवाओं को नौकरी दी जाएगी। यह इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय चंबा (District Employment Office Chamba) द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाएंगे। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन मोहाली में 100 अप्रेंटिस के पद भरने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि चयनियत युवाओं को 7700 से लेकर 8700 तक का मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही अटेंडेंस बोनस, सब्सिडाइज फूड व यूनिफॉर्म भी मिलेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (ITI) फिटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक व पेंटर रखी गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवा 25 वर्ष से कम आयु के होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा नोएडा व गुड़गांव में रिटेल एग्जीक्यूटिव के 50 पद भरे जाएंगेए जिसमें वेतन 11 हजार एनटीएचए पीएफए इएसआईसी रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी कंपनी द्वारा असेंबलर के 1000 पद भरे जाएंगे, जिसमें वेतन 11 हजार एनटीएच, अटेंडेंस बोनस, रिटेंशन बोनस, सब्सिडाइज फूड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 10वीं, 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा और आयु सीमा 30 वर्ष रखी है। उन्होंने कहा केवल पुरुष इच्छुक आवेदक अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 17 जून को 11 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा (Chamba) में उपस्थित हो जाएं।
- Advertisement -