-
Advertisement
हिमाचलः पशु को बचाते कारों में हुई टक्कर और लग गई आग, चालक ने भागकर बचाई जान
मंडी/नेरचौक। मंडी जिला के नेरचौक से दो किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-21 पर लुणापाणी में एक कार में आग लग गई। मंडी से नेरचौक की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर एक अन्य कार से टकराने के बाद सड़क के किनारे पत्थरों से जा टकराई। पत्थरों से टकराने के बाद कार के इंजन में आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर खाई में गिरी हरियाणा के पर्य़टकों से भरी ट्रैवलर
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम एक कार मंडी से नेरचौक की ओर आ रही थी उसी दौरान सड़क के बीच एक बैल को बचाने के चक्कर मे कार चालक ने कार से नियत्रंण खो दिया और कार एक अन्य कार से टकराने के बाद पत्थरों से जा टकराई और कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वहीं हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पंहुची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक कार जलकर राख हो चुकी थी है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने बताया कि कार चालकों में आपसी समझौता होने के कारण किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।