-
Advertisement
Himachal:चिंतपूर्णी में माथा टेकने आए तीन श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, दो की हालत गंभीर
चिंतपूर्णी। हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Shaktipeeth Mata Chintpurni Temple)की लिफ्ट के पास एक कार सवार ने तीन श्रद्धालुओं को बुरी तरह से रौंद (crushed)दिया। इन में एक श्रद्धालु तो कार के नीचे बुरी तरह से फंस गया, जिसे स्थानीय दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। मामला बुधवार दोपहर को पेश आया। तीन घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। दोनों गंभीर घायल जालंधर के रामा मंडी से हैं और यहां मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे। वहीं एक महिला भी इस हादसे में घायल (Injured) हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal:कंडवाल में कैंटर की चपेट में आने से परिवहन निगम के कर्मचारी की गई जान
बताया जा रहा है कि यह गाड़ी अनूप कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों से लगता है कि कार चालक को ढंग से गाड़ी चलाना नहीं आता था और उसने जगह ना होने के बावजूद गाड़ी ठोक दी। घायलों में एक महिला श्रद्धालु भी शामिल है, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि देसराज निवासी बेहड़ जसवां तहसील अंब और रामा मंडी जालंधर से जै किशन गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और सारे मामले की तफ्तीश में जुटी है।