-
Advertisement
गहरी खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौके पर मौत; बीड़ के थे रहने वाले
कांगडा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे (Road Accidents) पेश आ रहे हैं, मामला जिला कांगड़ा की बिलिंग घाटी (Billing Velly) के राजगुंधा का है जहां सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत (3 Youth Died) हो गई है। जानकारी के अनुसार, एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी है और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा सोमवार देर रात को हुआ है।
2 टैक्सी चालक थे और एक पैराग्लाइडर पायलट
बताया जा रहा है कि तीनों युवक पार्टी से लौटकर आ रहे थे, इसी दौरान राजगुंधा के पास चालक का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और गाड़ी गहरी खाई (Deep Ditch) में जा गिरी। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी को खाई में देखा तो उन्होने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। बता दें कि तीनों युवक बीड़ के निवासी बताए जा रहे हैं और तीनों की उम्र भी 30 साल के आसपास बताई जा रही है। मृतकों में से 2 टैक्सी चालक थे और एक पैराग्लाइडर पायलट था।