-
Advertisement
Himachal Accident: सिरमौर में खाई में गिरी कार; दो युवकों की गई जान
Accident: नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) में बीती शाम एक कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत (Death) हो गई है, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हैं। युवकों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अंबाला के मुलाणा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे (Accident) के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय सामने आया, जब पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से कांटीमश्वा घूमने गए ये पांचों युवक वापस पांवटा साहिब की तरफ लौट रहे थे। सतौन क्षेत्र की कांटीमश्वा सड़क पर पहुंचते ही क्रेटा गाड़ी न. HP-17B-0373 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पांवटा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय प्रदीप कुमार नामक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और दूसरे युवक 22 वर्षीय अजय चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पांचों युवक पांवटा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:Suspicious Death: नाले में पड़ा मिला 18 वर्षीय युवक का शव, ऊना का है मामला
ये युवक हुए घायल
मनीष कुमार (29 साल) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पुरुवाला पांवटा साहिब, अनीश कुमार (26 साल) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब, सौरव चौधरी (22 साल) पुत्र रघुवीर सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
-एचके पंडित