-
Advertisement
बड़ा हादसा: हरिपुरधार में Car गहरी खाई में लुढ़की, दो लोगों की मौत
नाहन। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार क्षेत्र में एक कार (Car) के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। हादसा हरिपुरधार-कोरग-रनवा सड़क पर एक कैंची मोड के समीप पेश आया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक कार आज शाम करीब 6 बजे गहरी खाई (Ditch) में जा गिरी। हादसे में बड़ोल पंचायत के मंधोड़ी गांव निवासी 42 वर्षीय कल्याण सिंह और 30 वर्षीय विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: ऊना: पति ने Facebook पर अपलोड कर दीं पत्नी की अश्लील तस्वीरें, दे रहा जान से मारने की धमकी
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से दोनों को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि दोनों लोग अपनी दोहची से घर की ओर लौट रहे थे। रनवा कैंची मोड़ के समीप कार चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और कार हादसे का शिकार हो गई। बहरहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है। उधर, डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है। नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 20-20 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी है।