-
Advertisement

School के किचन में चाय बना रही Teacher से चेयरमैन के बेटे ने की अश्लील हरकतें
ऊना। देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच ऊना (Una) जिला के एक निजी स्कूल (Private School) के चेयरमैन के बेटे द्वारा शिक्षिका से अश्लील हरकतें (Obscene acts) करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि चेयरमैन के बेटे ने उसे पदोन्नत करने और क्लर्क का काम सीखाने की बात कह लॉकडाउन (Lockdown) के बीच स्कूल बुलाया। पिछले करीब एक सप्ताह से स्कूल जा रही थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच Cement कंपनियों ने दिया लोगों को झटका, चुपचाप बढ़ा दिए दाम
इसी दौरान एक दिन स्कूल में वो चेयरमैन का बेटा और एक शिक्षिका मौजूद थी। इसी दौरान उसे किचन में चाय बनाने के लिए भेजा। जब वो किचन में थी तो चेयरमैन (Chairman) का बेटा किचन में आ गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लग पड़ा। वहीँ आरोपी ने महिला को इस पूरे प्रकरण के बारे किसी से भी बात ना करने की भी हिदायत दी। महिला ने बताया कि उसने इस बारे पुलिस को शिकायत सौंप दी है। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।