-
Advertisement
नकली शराब तस्करी के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना पुलिस ने नकली शराब तस्करी के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के संबंध में शराब कंपनी के सेल्स मैनेजर राकेश कुमार की शिकायत के आधार पर नकली शराब के साथ पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 और 471 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बहडाला के सूरतगढ़ रोड पर बोलेरो में सवार जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मलाहत निवासी मोहित राजपूत और नंगल निवासी अश्विनी कुमार के कब्जे से 45 पेटी शराब बरामद की थी।
मामले की जांच में पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग को जब शामिल किया तो संबंधित विभाग ने शराब का मार्का पढ़कर कंपनी के सेल्स मैनेजर को तलब कर लिया। शराब कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर राकेश कुमार ने जब इस शराब के नकली होने का खुलासा किया तो अधिकारियों के पैरों तले से भी जमीन सरक गई।
यह भी पढ़े:ऊना में पकड़ी गई शराब निकली नकली, कंपनी के अधिकारी ने किया खुलासा
शराब कंपनी के सेल्स मैनेजर राकेश कुमार ने फौरन पुलिस को शराब के नकली होने और उनकी शराब कंपनी का नाम फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने के संबंध में शिकायत सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को नकली शराब बेचने के आरोप में काबू करते हुए फौरन मामले की जांच शुरू कर दी। यह नकली शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी इस बात का भी पुलिस जल्द खुलासा करेगी। लेकिन उससे पहले पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर नकली शराब का उत्पादन कहां किया जा रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नकली शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को काबू कर जांच शुरू कर दी है जल्द इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया जाएगा।