-
Advertisement
अंब: मनरेगा के हाजिरी रजिस्टर में गड़बड़ी, पंचायत प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज
सुनैना जसवाल/ऊना। ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत एक ग्राम पंचायत (Village Panchayat) के प्रधान पर मनरेगा के हाजिरी रजिस्टर (MNREGS Attendance Register) में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने नरेश कुमार की शिकायत पर पंचायत प्रधान शिव कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज (Case Registered) कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता नरेश कुमार ने प्रधान पर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। असल में मामला यह है कि मनरेगा के हाजिरी रजिस्टर में एक महिला की हाजिरी जिन तारीखों में दर्ज हुई है, उन्हीं तारीखों में महिला की हाजिरी एक अन्य उद्योग में भी दर्ज है।
जांच के बजाय शिकायतकर्ता को ही धमकाया
शिकायतकर्ता नरेश कुमार का आरोप है कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पूर्व इस मामले को लेकर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat And Rural Development) के अधिकारियों को शिकायत की थी। लेकिन जांच करने के बजाय उल्टा उसी को धमकाया गया। अब मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा शुद्ध ने बताया कि पुलिस ने पंचायत प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। आने वाले दिनों में पंचायत के रिकॉर्ड को भी पुलिस कब्जे में ले सकती है।