-
Advertisement
हिमाचलः सात दिन से नहीं हुआ बांग्लादेशी युवक का अंतिम संस्कार, यह है बड़ी वजह
हमीरपुर। घुसपैठ कर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी युवक (Bangladeshi youth) के आत्महत्या में सीबीआई की एनसीबी विंग के दखल पर ही जांच आगे बढ़ रही है। पिछले सात दिनों के बाद भी युवक के शव (Dead Body) का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। जिला पुलिस भी सीबीआई की गाइडलाइन पर ही काम कर रही है। वहीं, इस मामले में स्टेट सीआईडी के साथ ही खुफिया एजेंसी भी सावधानी के साथ कार्य कर रही हैं। इस मामले में कई पहलुओं पर गौर करना जरूरी है। इस तरह के मामलों में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, यह बेहद महत्वपूर्ण है। मसलन यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ ही मानवाधिकार के पहलुओं से भी जुड़ा है।
पत्नी की कहासुनी पर कर लिया था सुसाइड
दरअसल, एक सप्ताह पहले ही 21 फरवरी की रात को बांग्लादेशी मूल के युवक सोभनन सरकार ने हिमाचल (Himachal) के हमीरपुर जिला में अपनी पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद आत्महत्या कर ली। युवक हिमाचल में पिछले डेढ़-दो साल से गैर कानूनी तरीके से फर्जी आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाकर अपनी मुस्लिम पत्नी और 5 वर्षीय की बेटी के साथ रह रहा था।
ये भी पढ़ेः 3600 बीघा भूमि पर रूपी नौतोड़ के पट्टे बनाकर हुआ बड़ा घोटाला, सीबीआई जांच मांगी
इस तरह खुला बांग्लादेशी होने का राज
देश में घुसपैठ के साथ ही यह मामला मानवाधिकार से भी जुड़ा है। ऐसे में जिला पुलिस (Police) तमाम कानूनी बारीकियों के मद्देनजर कार्रवाई कर रही है। फिलहाल आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी को विदेशी अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है। 5 वर्षीय बेटी को वन स्टॉप सेंटर हमीरपुर (HamirPur) में ही रखा गया है, जहां पर उसके नाना-नानी बांग्लादेश से पहुंचकर उसका ख्याल रख रहे हैं।
परिजनों को सौंपी जाएगी डेडबॉडी
प्रदेश पुलिस इस मामले में सीआईडी विंग (CID Wing) का जरिए मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर के साथ संपर्क में है। इसके बाद युवक के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है तथा उन्हें भारत आने की हिदायत भी दी गई है। विदेश मंत्रालय के तरफ से जिला पुलिस को स्पष्ट निर्देश हैं कि इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मामलों में सीबीआई की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (National Central Bureau) के साथ प्रदेश पुलिस के संपर्क में है। एनसीबी की तरफ से गाइडलाइन पर ही पुलिस कि जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस को यह हिदायत दी गई है कि युवक के परिजनों से संपर्क साध लिया गया है और उनके भारत पहुंचते ही डेडबॉडी उनको हैंडओवर की जाएगी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में आतंकवाद पर बड़ा निशाना, बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोहम्मद शहरीयार आलम ने कही यह बड़ी बात
शायद हमीरपुर में ही हो अंतिम संस्कार
आत्महत्या करने वाले युवक की डेडबॉडी फिलहाल फ्रीजर में रखी गई है। बांग्लादेश से परिजनों का यहां पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के यहां पर पहुंचने के बाद ही विदेश मंत्रालय और नेशनल सेंट्रल ब्यूरो की गाइडलाइन के मुताबिक ही युवक का अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा। यह तय किया जाएगा कि क्या युवक का अंतिम संस्कार हमीरपुर में ही परिजनों की मौजूदगी में कर दिया जाए।
इस स्थिति में परिजनों की सहमति भी ध्यान में रखी जाएगी और यदि परिजन डेडबॉडी को बांग्लादेश ले जाना चाहे तो इस पर भी मंत्रालय विचार करेगा। हालांकि डेडबॉडी को बांग्लादेश तक ले जाने का खर्च अधिक होगा जो कि संभवता परिजनों को ही वहन करना होगा। ऐसे में आपसी सामंजस्य यह संभावना जताई जा रही है कि परिजनों की सहमति से उनकी मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में विदेश मंत्रालय और सीबीआई की एनसीबी विंग की गाइडलाइन पर कार्य किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस बेहद सावधानी के साथ जांच को आगे बढ़ा रही है।