-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सीबीआई ने हिमाचल सहित 7 राज्यों की 50 जगह दी दबिश
शिमला। पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीके मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) में अब सीबीआई (CBI) ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल समेत देश के सात राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों में दबिश दी। सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने कांगड़ा, उना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले के विभिन्न लोकेशन पर दबिश दी। इसके साथ-साथ पंजाब के पठानकोट, उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून, दिल्ली, यूपी के जॉनपुर, वारानसी, गाजिपुर, लखनउ, अंबेडकर और हरियाणा राज्य के रेवारी में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: गगरेट के सरिया उद्योग में DGGI की दबिश, GST में हेराफेरी का शक; खंगाला रिकॉर्ड
बता दें कि 27 मार्च 2022 को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीके मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में सबसे पहले 30 नवंबर 2022 को एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। जिसके बाद अब सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और आज एक साथ 50 जगह पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ क्या सबूत लगे, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लेकिन सीबीआई ने इस मामले की जांच को तेज कर दिया है। ऐसे में अब यह मामला जल्द ही सुलझ सकता है।