-
Advertisement
मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, CBI खंगाल रही सबूत
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है। सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा 14 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी केस की जांच के तहत सीबीआई ने सिसोदिया के आवास समेत सात राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने 8 Youtube चैनल किए ब्लॉक, कर रहे थे ऐसा काम
इस बात की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है। सिसोदिया ने लिखा है कि सीबीआई आई है और उनका स्वागत है। सिसोदिया ने अपनी सरकार को कट्टर ईमानदार बताते हुए कहा है कि जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह से परेशान किया जाता है और इसलिए देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया है। डिप्टी सीएम ने लिखा है, “हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए गए हैं, लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।
हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बीते कुछ महीनों से प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है। वहीं, अब आबकारी घोटाले को लेकर दिल्ली डिप्टी सीएम समेत 10 ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की है। 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है। दमन और दीव में भी सीबीआई का छापा चल रहा है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।