-
Advertisement
क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए गुड न्यूज, लाहुल घाटी में ऐसे मिलेगी एंट्री
केलांग। लाहुल घाटी में क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) मनाने वालों के लिए गुड न्यूज (Good News) आई है। प्रशासन ने पर्यटकों को थोड़ी राहत दी है, क्योंकि प्रशासन ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115 के तहत लाहुल घाटी जाने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। आपको बताते चलें कि अटल टनल (Atal Tunnel) से लाहुल घाटी में विशेष तौर पर वीकेंड पर पर्यटकों की बड़ी संख्या में आमद रहती है। इस दौरान ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इसी को लेकर लाहुल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने आदेश जारी किए है। आदेशों के मुताबिक अटल टनल के माध्यम से लाहुल घाटी में किसी भी तरह के पर्यटक वाहन (दोपहिया वाहनों) को छोड़कर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही प्रवेश कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, व्हाइट क्रिसमस की बढ़ी उम्मीद
आगे उन्हीं वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी, जिन पर्यटकों के पास स्थानीय होटलों (Hotels)अथवा होम स्टे में ठहरने की बुकिंग होगी। नीरज कुमार ने कहा कि लाहुल और पांगी क्षेत्र के स्थानीय लोगों पर यह शर्तें लागू नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नव वर्ष के उपलक्ष्य पर भी लाहुल घाटी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस आदेश में वाहन चालकों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्दी के इस मौसम के दृष्टिगत वाहन चलाते समय सभी तरह की एहतियात को बरतना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने यह भी बताया कि मौसम के अलर्ट और संबंधित एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार इस आदेश में भी आगे परिस्थितियों के अनुरूप बदलाव हो सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group