-
Advertisement
हिमाचल में आज से 15 रुपए महंगा हुआ सीमेंट का बैग, घर बनाना हुआ कठिन
Himachal Cement Price Hike: हिमाचल में बढ़ती महंगाई के बीच अब घर बनाना भी महंगा हो गया है। हर तरफ महंगाई की मार से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में कंपनियों ने अब सीमेंट के दाम (Cement prices)भी बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की है। रविवार रात को सीमेंट कंपनियों (Cement Companies) ने प्रति बैग पर 15 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे पहले 24 अगस्त को सीमेंट के दाम 10 रुपये बढ़ाए थे। नए दामों के अनुसार अब एसीसी सीमेंट(ACC Cements) का प्रति बैग 450 रुपये में मिलेगा और साथ ही एसीसी गोल्ड का रेट भी 490 रुपये हो गया है।
अगस्त में 10 रुपए और आज 15 रुपए बढ़े दाम
इसी तरह अंबुजा और अल्ट्राटेक ने भी सीमेंट के दामों में वृद्धि की है। सीमेंट कंपनियों (Cement Companies)ने 20 दिनों में प्रति बैग पर 25 रुपये की बढ़ोतरी कर लोगों को महंगाई (Dearness)का झटका दिया है। ऐसे में लोग आज से सीमेंट खरीदने जाएंगे तो उनको 15 रुपए प्रति बैग के हिसाब से अधिक कीमत चुकानी होगी। जाहिर है इसी साल अप्रैल महीने में सीमेंट 10 रुपए प्रति बैग सस्ता हुआ था। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस की थी, लेकिन लोगों को ये राहत अधिक दिनों तक नहीं मिली।अभी तक दो बार सीमेंट के दाम बढ़ चुके हैं। अगस्त में 10 रुपए और आज 15 रुपए ….इस तरह मात्र 20 दिन में अब तक सीमेंट के दाम 35 रुपए बढ़ चुके हैं।