-
Advertisement
सीमेंट उद्योग तालाबंदी मामलाः जनता व ऑपरेटरों को परेशान करने की सोची- समझी साजिश
बिलासपुर। एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा पर तालाबंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को घेरा है। उन्होंने कहा कि अडाणी पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घनिष्ठ मित्र हैं और यह घटनाक्रम एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है ताकि जिले की जनता व ऑपरेटरों को परेशान किया जा सके। लेकिन जनता के हितों पर कुठाराघात किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस बारे में सीएम सुखविंद्र सुक्खू से बात की गई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह इस मसले पर पूरी नजर बनाए हुए है और मुख्य सचिव व डीसी से मामले में हस्तक्षेप कर सुलझाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:सीमेंट कंपनी ने किराया घटाने के दिए थे आदेश, नहीं माने-तो बंद कर दिए प्लांट
शुक्रवार को बिलासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बंबर ठाकुर ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 1983 में स्थापित एसीसी फैक्टरी पर तालाबंदी की गई हो। इस फैक्टरी से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध हुआ है लेकिन एकाएक की गई तालाबंदी से इनकी रोजी पर संकट पैदा हो गया है। चाहे ट्रक मालिक, ड्राईवर, कंडक्टर हों या फिर टायर पंक्चर, मैकेनिक, ढाबा, स्पेयर पार्ट्स के साथ ही तकनीकी कार्यों से जुड़े लोगों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। बड़ी बात यह है कि कई लोगों ने बैंकों से लोन लेकर ट्रक डाले हैं, ऐसे में अब उनके समक्ष लोन की किश्तों की अदायगी करने की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले सीमेंट के रेट बढ़ाए और अब अचानक एक फरमान जारी कर फैक्टरी के गेट पर ताला लटका दिया गया।