-
Advertisement
हिमाचल में सीमेंट के दाम 5 रुपए प्रति बोरी बढ़े, 1 माह में 15 रुपए का इजाफा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बीते एक महीने में सीमेंट के दाम दोबारा बढ़े (Cement Price Hike) हैं। आपदाग्रस्त राज्य में एक ओर जहां 14 हजार के करीब मकानों को बारिश और बाढ़ से नुकसान पहुंचा है, वहीं सीमेंट के दाम में 5 रुपए की एक और वृद्धि पीड़ित परिवारों के लिए एक बड़ा झटका है। राज्य में अब सीमेंट की एक बोरी 440 की जगह 445 रुपये की पड़ेगी। पांच रुपए की यह बढ़ोतरी तकरीबन सभी प्रमुख सीमेंट कंपनियों (Almost All Cement Companies) ने की है। इससे अब सीधे तौर पर लोगों को निर्माण कार्य करने का खर्चा बढ़ सकता है।
एसीसी सीमेंट का दाम 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है। वहीं, एसीसी गोल्ड के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। इससे पहले सितंबर महीने में 10 रूपये प्रति बैग बढ़ाया गया था और एक माह के भीतर पांच रुपये और बढ़ाने से यह फैसला लोगों के लिए भारी पड़ रहा है।