-
Advertisement
अब सेहत कर्मी घर आकर पूछेंगे हाल, ‘आयुष्मान भवः’ के तहत 25 लाख लोगों की होगी स्वास्थ्य जांच
शिमलाः केंद्र सरकार (Central Government)की ओर से आयोजित आयुष्मान भव कार्यक्रम (Ayushman Bhav Program) का शुभारंभ हो गया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज इसे लॉन्च किया गया है। बता दें कि राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) ने मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया। यह समागम प्रदेश सचिवालय शिमला (Shimla) में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य योजनाओं में हमेशा से बेहतर प्रदर्शन करता रहा है और केंद्र के इस कार्यक्रम के बेहतर संचालन से प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े और बेहतर होंगे।
राज्यपाल ने बताया कि कार्यक्रम (Program)के तहत 25 लाख लोगों की जांच घर द्वार पर होगी। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता 19 लाख घरों का दौरा करेंगे । जिसमें टीबी, रक्तचाप , मधुमेह, कुष्ठ रोग, व टीकाकरण की जांच की जाएगी,वहीं आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) व केंद्र की योजनाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही प्रदेश टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में भी 100% का लक्ष्य हासिल करेगा वही अंगदान जैसे पुण्य कार्य को लेकर भी प्रदेश में लोग बेहतर भागीदारी निभाएंगे।