-
Advertisement

Chamba जिला भी हो सकता है कोरोना फ्री, आज आएगी पॉजिटिव मरीज की दूसरी Report
शिमला। हिमाचल में वर्तमान में 9 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं। वर्तमान में इन जिलों में कोई भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं, आज चंबा (Chamba) जिला भी कोरोना फ्री (Corona Free) हो सकता है। चंबा जिला में एक एक्टिव केस (Active Case) बचा है। इस मरीज की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। अब दूसरी रिपोर्ट चेक की जाएगी। अगर यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो मरीज को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से छुट्टी दे दी जाएगी। इस मरीज के ठीक होने से ऊना में एक्टिव मामले दो रह जाएंगे। 14 लोग ठीक हो जाएंगे। वहीं, भोटा हमीरपुर में दाखिल ऊना (Una) के भी एक मरीज की प्रारंभिक रिपोर्ट पिछले कल नेगेटिव हो गई है। आज उसके भी दूसरी बार सैंपल चेक होंगे। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। अगर इन दोनों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव रहती है तो हिमाचल में एक्टिव मामले तीन रह जाएंगे। 32 लोग ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Lockdown-3.0 के बीच Jai Ram Cabinet की Meeting शुरू, एक मंत्री के अलावा सभी मौजूद, कारोबार पर अहम चर्चा
अभी की बात करें तो हिमाचल में एक्टिव मामले 5 हैं। पिछले कल हमीरपुर जिला के दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। हिमाचल के लिए राहत की बात यह भी है कि पिछले दस दिन से कोई कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले कल भी जांच सभी सैंपल नेगेटिव (Sample Negative) पाए गए हैं। वर्तमान में कांगड़ा हमीरपुर और सोलन कोरोना मुक्त हो चुके हैं। यहां पर कोई एक्टिव मामला नहीं है। वहीं, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर व लाहुल स्पीति में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है। वर्तमान में ऊना, चंबा और सिरमौर में ही कोरोना के एक्टिव मामले हैं। चंबा के मरीज की दूसरी रिपोर्ट आज नेगेटिव हो जाती है तो चंबा भी वर्तमान में कोरोना फ्री हो जाएगा।
हिमाचल में अब तक 6472 लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच
हिमाचल पिछले कल तक 6472 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें 40 मामले ही पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी नेगेटिव आए हैं। 40 मामलों में 30 लोग ठीक हो चुके हैं। चार हिमाचल के बाहर चले गए हैं। यह लोग भी ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक की मौत हुई है। शुक्रवार को भी हिमाचल (Himachal) में जांच सभी 340 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। वर्तमान में एक्टिव मामले पांच बचे हैं। वहीं, करीब12177 लोगों को निगरानी पर रखा जा चुका है। इसमें 6252 लोग 28 दिन का निगरानी पीरियड पूरा कर चुके हैं। 5925 अभी निगरानी में हैं।