-
Advertisement
#Chamba: नए साल में दूसरी बार हिली धरती, 3.2 तीव्रता का आया भूकंप
चंबा। नए साल में हिमाचल (Himachal) के चंबा जिला में दूसरी बार धरती हिली है। आज दोपहर एक बजकर 9 मिनट पर चंबा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 3.2 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थे। भूकंप (Earthquake) के चलते जिला में जान माल के किसी भी प्रकार की खबर नहीं है। लेकिन, भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि वर्ष 2021 में दो जनवरी को भी चंबा (Chamba) जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दो जनवरी को रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गई थी। इसका केंद्र जमीन से 30 किलोमीटर अंदर था। रात होने के चलते लोगों को भूकंप के बारे पता नहीं चल पाया था।