-
Advertisement
रात को साढ़े 12 बजे से सुबह के 3 बजे तक बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली एनएच
अगर आप आधी रात को मंडी से कुल्लू की तरफ जा रहे हैं या फिर आ रहे हैं तो अपने प्लान को या तो बदल दीजिए या फिर रूट में परिवर्तन कर दीजिए। क्योंकि रात साढ़े 12 बजे से सुबह के 3 बजे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को मंडी से पंडोह के बीच बंद किया जा रहा है। हाईवे को बंद करने का कारण यहां फोरलेन निर्माण के लिए हो रही कटिंग का होना है। इस कार्य को दिन में इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि दिन में भारी ट्रैफिक होने के कारण यहां लंबा जाम लग जाता था। इसलिए जिला प्रशासन, एनएचएआई और पुलिस ने इस कार्य को आधी रात को करने का आदेश केएमसी कंपनी को दिया है।
रात को साढ़े 12 बजे के बाद यदि कोई मंडी से कुल्लू की तरफ जा रहा होता है तो उसे भ्यूली पुल पर रोककर वाया कटौला मार्ग से भेजा जा रहा है। उसी तरह से कुल्लू से मंडी की तरफ आने वालों को पंडोह के पास रोककर उन्हें वाया गोहर चैलचौक भेजा जा रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है। रात के समय बहुत कम वाहन गुजरते हैं इसलिए फोरलेन कटिंग के लिए रात का समय निर्धारित किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि वे इस कार्य में सहयोग करें और बहुत ज्यादा जरूरी होने पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।