-
Advertisement
कानपुर टेस्ट के दौरान बवाल: बांग्लादेश के फैन की स्टेडियम में पिटाई , ले जाना पड़ा अस्पताल
Bangladesh fan Attacked: भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच (Second Test Match)से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium)में बांग्लादेश के एक फैन की पिटाई हो गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा है। ‘रॉबी टाइगर’ नाम से मशहूर यह शख्स बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सुपरफैन है। वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैदान पर पहुंचता है। बताया जा रहा है कि कानपुर में भी वह अपनी टीम के सपोर्ट में बांग्लादेशी टीम (Bangladesh team) का झंडा लहराते हुए नारे लगा रहा था। तभी उसकी झड़प कुछ लोकल फैंस (Local Fans)से हुई। इस दौरान उस पर हमला हुआ, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इस मामले संज्ञान लेते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के दौरान बांग्लादेशी फैन ने मीडिया से कहा कि उसके कमर और पेट पर हमला किया गया था।
अस्पताल ले जाने के दौरान बांग्लादेशी फैन (Bangladeshi Fan)ने मीडिया से कहा कि उसके कमर और पेट पर हमला किया गया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने बांग्लादेशी फैन की पिटाई से इनकार किया है। एक अधिकारी ने खुलासा कि जब वह पुहंचे तो उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। उनका मानना है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से वह डिहाईड्रेशन (Dehydration)का शिकार हुआ।हालांकि, उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी मामले की साफ-साफ जानकारी देने की बात कही है। ग्रीन पार्क स्टेडियम की ऑथोरिटी ने कहा है कि बांग्लादेशी फैन ने हमले का जो आरोप लगाया है, उसकी पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage)खंगाले जाएंगे. साथ ही मामले की गहराई से जांच की जाएगी।