-
Advertisement
Poanta sahib में चरस बरामद, अंब में मीट- अंडे की दुकान से मिली शराब
पांवटा साहिब/ ऊना। हिमाचल के सिरमौर जिले में चरस( Charas)बरामद की गई तो ऊना जिले में मीट- अंडे की दुकान ने शराब बरामद की गई है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस टीम ने दो लोगों के कब्जे से 832 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने स्कूटी (एचपी17ई-8323) के चालक आशीष कुमार (38) पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 13, बद्रीपुर, पांवटा साहिब व सवार राजेंद्र चौहान (32) पुत्र रणबीर सिंह निवासी बड़ा देवजानी, तहसील मोरी, जिला उतराकाशी उतराखंड के कब्जे से 832 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: फैक्टरी से तांबे की तार चोरी करते रंगे हाथ धरा सिक्योरिटी गार्ड
नंदपुर में दुकान से मिली देसी शराब
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर में स्थित मीट अंडे की दूकान से पुलिस ने तलाशी के दौरान 14 बोतल देसी शराब की बरामद की है। पुलिस ने इस बाबत आरोपी दूकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार देर शाम बजे एएसआई महिंदर सिंह अपनी पुलिस टीम इलाके की गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नंदपुर में बाजार में स्थित मीट अंडों दूकान की आड़ में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने जब वहां दबिश दी तो उन्हें तलाशी के दौरान दूकान से 14 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपी दूकानदार कोई संतोषजनकन उत्तर नहीं दे पाया और न ही पुलिस को पकड़ी गई शराब के संबंध में कोई वैध लाईसेंस या कोई परमिट दिखा पाया। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपित दुकानदार शिव कुमार निवासी पिरथीपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…