-
Advertisement
हिमाचलः क्लर्क से पांच किलो चरस बरामद, रिश्वत लेते प्रधान गिरफ्तार
मंडी। पुलिस (Police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने सरकारी स्कूल के क्लर्क (Clerk) को साढ़े पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू (SIU) की टीम करसोग क्षेत्र में गश्त पर थी। नांज कैंची नामक स्थान के पास जब सरकारी स्कूल (School) का क्लर्क आया तो टीम को देखकर हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा। एसआईयू की टीम ने क्लर्क को तुरंत प्रभाव से धर दबोचा और उसके बैग की तलाशी ली। बैग से चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई, जिसका वनज 5 किलो 554 ग्राम निकला। पकड़े गए व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश पुत्र प्रेम दास निवासी गांव मलोग डाकघर सराहन है और इसकी उम्र 51 वर्ष बताई जा रही है। एसपी (SP) मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड लिया जाएगाए जिस दौरान यह पूछताछ की जाएगी कि चरस की इतनी भारी भरकम खेप कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुलिस को देख घबराए युवक के पास मिला कुछ ऐसा, हैरान रह जाएंगे आप
शिलाई की बेला पंचायत का प्रधान 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तारए विजिलेंस ने की कार्रवाई
नाहन। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिलाई उपमंडल की बेला पंचायत के प्रधान भगत सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान द्वारा कार्य की पेमेंट को जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। ऐसे में शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई। आरोपी पंचायत प्रधान के खिलाफ विजिलेंस के नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर विजिलेंस के आईजी रामेश्वर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page