-
Advertisement
हिमाचल: विधानसभा परिसर में खालीस्तानी झंडे लगाने के मामले में चार्जशीट दायर
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में स्थित तपोवन विधानसभा (Vidhan Sabha) परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने और दीवार पर खालिस्तान लिखने के मामले में पुलिस ने आज न्यायालय में चार्जशीट दायर कर दी है। पुलिस ने यह चार्जशीट (Chargesheet) मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर की है। इसमें 37 वर्षीय हरविर सिंह निवासी हाउस नंबर 137, वार्ड दो मोरिंडा जिला रूपनगर और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी रुरकी हिरन, डाकघर लुथेरी तहसील चमकौर साहिब जिला रूपनगर पंजाब को मुख्य आरोपित बनाया है। इस संबंध में मामला सदर थाना धर्मशाला (Dharamshala) में दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें:जयराम ठाकुर बोले: मंडी एयरपोर्ट मेरी जिद्द, हर हाल में बनकर रहेगा
बता दें कि विधानसभा परिसर में खालीस्तान के झंडे लगाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक ने डीआइजी इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी धर्मशाला संतोष पटियाल के नेतृत्व में एक एसआइटी (SIT) का गठन किया था। इस एसआईटी ने मामले की जांच करते हुए आरोपित हरवीर सिंह व परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को 11 मई व 14 मई को गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों से पुलिस ने घटना को अंजाम देने में उपयोग की पंजाब नंबर की बाइक और एक स्मार्ट फोन बरामद किया था। अब तक 3 की जांच में एसआइटी ने इस घटना में राष्ट्र विरोधी सूचनाओं का प्रचार करने वाले 247 लोगों का पता लगाया है।