-
Advertisement

अब व्हाट्सएप वेब पर ज्यादा सेफ होगी चैट, ऑथेंटिकेशन का चलेगा पता
आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, अब व्हाट्सएप वेब को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए मेटा ने कोड वेरीफाई (Code Verify) नाम का ब्राउजर एक्सटेंशन पेश किया है। इस ब्राउजर एक्सटेंशन से व्हाट्सएप वेब की ऑथेंटिकेशन के बारे में पता चलेगा।
जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप के नए एक्सटेंशन को लाने का कारण यूजर्स को व्हाट्सएप वेब के किसी भी मालेशियस वर्जन का इस्तेमाल करने से रोकना है। दरअसल, ज्यादातर वेब क्लाइंट के पास इस तरह का ऑथेंटिकेशन नहीं होता है। व्हाट्सएप का नया एक्सटेंशन कोई डेटा, मेटाडेटा या यूजर जानकारी लॉग इन नहीं करे इस बात का ध्यान रखता है। जबकि, मोबाइल ऐप के पास यूजर्स के लिए एप्पल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए एक ऑथेंटिक सोर्स होता है।
यह भी पढ़ें- सरकार जल्द शुरू करेगी किसानों के लिए ये सुविधा, सस्ते में मिलेंगे ड्रोन
वेब एक्सटेंशन ऑटोमैटिक रूप से यूजर्स को दिए जा रहे व्हाट्सएप वेब कोड की ऑथेंटिसिटी को वेरीफाई करता है कि और पता लगाता है कि उनके टेक्स्ट सेफ हैं और उनमें किसी तरह की कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है। व्हाट्सएप ने इसके लिए क्लाउडफ्लेयर के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई है। यह एक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट है, जो कि दूसरे कंपनियों को इसे अपने ऐप्स पर एक साथ लाने देता है।
बता दें कि कोई भी यूजर कोड वेरीफाई करने वाला व्हाट्सएप एक्सटेंशन क्रोम, फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर पर डाउनलोड कर सकता है। इस दौरान जब यूजर व्हाट्सएप वेब खोलते हैं तो कोड की ऑथेंसिटी को वेरीफाई करने के लिए यह पूरे वेब पेज पर रिसोर्स को चेक करता है। इसके बाद एक बार कोड को ऑथेंटिक रूप में वेरीफाई करने के बाद, एक्सटेंशन यूजर्स को इसके बारे में बताता है। हालांकि, अगर किसी यूजर के पास अपने वेब ब्राउजर पर एक्सटेंशन इंस्टॉल है, तो
जब वे व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करेंगे तो यह ऑटोमेटिक रूप से काम करने लगेगा। यह एक सर्कल में हरे रंग का चेक-मार्क दिखाता है, जिसका मतलब है कि यूजर जिस व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है उसका कोड पूरी तरह से वैलिड है।
वहीं, अगर एक्सटेंशन यह वेरीफाई नहीं कर पाता है कि आप व्हाट्सएप वेब को इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह तीन मैसेज दिखाता है। इसमें नेटवर्क टाइम्स आउट, पॉसिबल रिस्क डिटेक्टेड और वैलिडेशन शामिल हैं। यूजर अपने टूलबार पर कोड वेरीफाई एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करके इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हमने क्लाउडफ्लेयर को व्हाट्सएप वेब के जावास्क्रिप्ट कोड के लिए एक क्रिप्टोग्राफिक हैश सोर्स दिया है। जब कोई यूजर कोड वेरीफाई का इस्तेमाल करता है तो एक्सटेंशन ऑटोमैटिक रूप से उस कोड की जांचता है। इसके बाद व्हाट्सएप द्वारा वेरीफाई कोड के वर्जन और क्लाउडफ्लेयर पर पब्लिश किया जाता है।