- Advertisement -
देश में पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। आजकल हर सराकारी व निजी काम के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी का पैन कार्ड (PAN Card) खो जाता है, जिस कारण फिर उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अब पैन कार्ड खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) डाउनलोड कर सकते हैं। ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉगइन करके Instant E PAN पर क्लिक करें। इसके बाद न्यू ई पैन पर क्लिक करें और अब अपना पैन नंबर लिखें। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को पैन नंबर नहीं याद तो वह अपना आधार नंबर भी लिख सकता है। इसके बाद यहां दिए गए नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और फिर असेप्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे लिखकर अब फिर कन्फर्म पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर आपका पैन पीडीएफ फॉर्मेट में जाएगा, जिसे आप अपना E-PAN डाउनलोड कर लें।
बता दें कि आप अपना ई-पैन कार्ड आधार कार्ड की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। दरअसल, अगर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आप ई-पैन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
- Advertisement -