-
Advertisement
मिनटों में चेक करें LPG सिलेंडर का गैस लेवल, अपनाएं ये आसान ट्रिक
अक्सर हम सिलेंडर के वजन का उठाकर उसे उठाकर लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये तरकीब कई बार गलत भी होती है। कभी-कभी तो हम आइडिया से बोल देते हैं कि सिलेंडर (Cylinder) में ज्यादा गैस बची हो सकती है। आज हम आपको सिलेंडर का गैस लेवल चेक (Gas Level Check) करने का आसान तरीका बताएंगे।
ये भी पढ़ें- यहां 50 रुपए तक सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा
सिलेंडर का गैस लेवल चेक करने के लिए सबसे पहले सिलेंडर को गीले कपड़े से ढक दें और फिर कपड़ा हटाकर ध्यान से देखें कि सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होगा वहां कपड़े में पानी तेजी से सूख जाएगा। बता दें कि सिलेंडर का खाली हिस्सा गर्म रहता है और जो हिस्सा गैस से भरा होता है वह पहले से ज्यादा ठंडा रहता है।
ऐसे करें गैस लेवल चेक
सिलेंडर के एक तरफ थोड़ा गर्म पानी डालें और फिर अपना हाथ पानी से ढके किनारे पर चलाएं। अगर यह अभी भी गर्म महसूस करता है तो इसका मतलब है कि सिलेंडर का हिस्सा खाली है, लेकिन अगर यह ठंडा महसूस करने लगे, तो समझ लीजिए ये आपके सिलेंडर में मौजूद गैस का स्तर है। इसके अलावा सफेद चॉक स्टिक (Chalk Stick) के एक टुकड़े को 5 मिनट के लिए पानी में भिगोते हैं और सिलेंडर के किनारे पर एक लाइन खींचते हैं तो आपको सिलेंडर पर एक फीकी सफेद लाइन का निशान दिखाई देगा। हालांकि, कुछ समय बाद आप देखेंगे कि इस फीकी सफेद लाइन का हिस्सा सूख जाएगा और एक शानदार सफेद रंग में बदल जाएगा। वह बिंदु जहां लाइन रंग बदलती है वो सिलेंडर में एलपीजी के स्तर बताता है। इतना ही नहीं सिलेंडर के सूखे हिस्से पर खींची गई लाइन का ऊपरी हिस्सा जल्दी सूख जाएगा। जबकि निचला हिस्सा जहां तरल गैस मौजूद है वो ठंडा होगा और लाइन को जल्दी सूखने से रोकेगा।