-
Advertisement
छात्र Online देख सकते हैं SOS की प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक , feeding का भी विकल्प
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBose) के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष ने बताया कि सितंबर, 2020 की राज्य मुक्त विद्यालय( SOS) की प्रायोगिक परीक्षा ( Practical examination)के अंक राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केन्द्रों के यूजर लॉग इन से नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की तरह ही (Online) ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे | इसके लिए अध्ययन केन्द्रों के यूजर पर Online feeding का विकल्प दिया गया है। राज्य मुक्त विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 अक्तूबर, 2020 को समाप्त हो रही है तथा Online feeding का लिंक 7 अक्तूबर, 2020 तक ही राज्य मुक्त विद्यालय के यूजर लॉग इन पर उपलब्ध रहेगा।
अतः सभी समन्वयकों को निर्देश दिए जाते हैं, कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक Online feeding करते समय सावधानी से सही प्राप्त अंक ही डाले जाएं गलत Online feeding के लिए समन्वयक या सम्बन्धित अध्यापक उत्तरदायी होगा । प्रायोगिक परीक्षा के उपरान्त अंक चार्ट award sheet व उपस्थिति चार्ट को भी बोर्ड कार्यालय को डाक द्वारा दिनांक 12 अक्तूबर, 2020 से पहले प्रेषित करना होगा | प्रायोगिक परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं कक्षा के संबंध में 01892-242199 व जमा दो कक्षा के संबंध में 01892-242152 पर सम्पर्क करें ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group