-
Advertisement
शेफ विकास खन्ना का सोनू सूद को स्पेशल Thanks, उनके जन्मस्थान पर रखा ‘Dish’ का नाम
नई दिल्ली। देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आम जनता को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सब के बीच बॉलीवुड अभिनेता एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। संकट के इस समय में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया था। इसके अलावा वे इस महामारी के दौर में मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं। जिसके बाद अब शेफ विकास खन्ना ने कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अभिनेता सोनू सूद के काम की तारीफ करते हुए उनके जन्मस्थान ‘मोगा‘ के नाम पर अपनी नई डिश का नाम रखा है।
विकास खन्ना ने किया ये ट्वीट
इस डिश की तस्वीर विकास खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्रिय सोनू, हर दिन आप हमें प्रेरित कर रहे हैं। अभी मैं आपके काम के बदले आपके लिए कुछ कुक नहीं कर सकता हूं। ऐसे में आपको एक डिश भेज रहा हूं जिसका नाम मैं मोगा रख रहा हूं।’
Bhaiiiiii. Now this is SOMETHING👏, the most special thing I heard today. Love u man for all the great work ur doing . U inspire❣️ n yes… can’t wait to taste “MOGA” made by THE WORLD’s BEST CHEF 🏆 my home town MOGA will be proud today. 🙏 https://t.co/OLS6LuOcyS
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020
यहां पढ़ें सोनू सूद का जवाब
वहीं सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई, अब यह कुछ है। सबसे स्पेशल चीज जो आज मैंने सुनी। सभी महान काम जो आप कर रहे हैं, उसके लिए लिए बहुत सारा प्यार। आप इंस्पायर कर रहे हैं और हां, मोगा को चखने का बेसब्री से इंतजार है जिसके दुनियाा के बेस्ट शेफ ने तैयार किया है। मेरा होमटाउन आज गर्व महसूस कर रहा होगा।’
यह भी पढ़ें: DDU अस्पताल को डेडिकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल बनाए जाने के विरोध में दायर याचिका HC से खारिज
बता दें, सोनू इंडस्ट्री के पहले ऐसे ऐक्टर हैं जो प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब के डॉक्टर्स को 1,500 पीपीई किट्स डोनेट की थी। यही नहीं, उन्होंने रमजान के मौके पर भिवंडी के हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया। ऐक्टर ने मुंबई में स्थित अपना होटेल भी मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया था।