-
Advertisement
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने IED से उड़ाई जवानों से भरी बस, तीन जवान शहीद, 20 घायल
रापपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Chhattisgarh Naxalites Attack) ने एक बार फिर सुरक्षा बलों पर हमला किया है। हमले में डीआरजी (DRG) के तीन जवान शहीद हुए हैं, जबकि 20 जवान घायल भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार जवानों की बस पर यह हमला छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard) के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी उनके वाहन को नक्सलियों ने हमला (Attack) कर दिया। हमले के समय बस में 24 डीआरजी के जवान सवार थे। डीआरजी (DRG) के जवान बस से धौड़ाई थाना क्षेत्र के कडेनार से मंदोड़ा जा रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने बस पर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) कर दिया। हमले में डीआरजी के तीन जवान मौके पर ही शहीद (Martyrs) हो गए, जबकि 20 जवान घायल हैं। नक्सली हमले में घायल कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद के घर के पास बमबारी, एक बच्चे समेत तीन घायल
https://twitter।com/bhadoriabjp/status/1374344122585149448
छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल में ही नक्सली (Chhattisgarh Naxalites Attacked) हमलों में 100 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा तीन साल में नक्सली हमले की 970 घटनाएं (970 Naxalites Attack) हुई हैं। छत्तीसगढ़ में तीन साल में 970 नक्सली घटनाएं, इनमें 113 जवान शहीद 2 फरवरी 2021 को लोकसभा (Loksabha) में नक्सली घटनाओं को लेकर सरकार से जानकारी मांगी गई थी। गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी (Kishan Reddy) ने इसका जवाब दिया था। उनके मुताबिक देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली (Naxalites) घटनाओं में कमी आ रही है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) के मुताबिक, 2018 में देशभर में 833 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2019 में घटकर 670 और 2020 में घटकर 665 हो गई।