-
Advertisement
हिमाचल में ऑक्सीजन नहीं खाली सिलेंडरों की कमी, केंद्र से की गई डिमांड
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची का दावा है कि कारोना से निपटने के लिए वर्तमान में तैयारियों और संसाधन की कमी नहीं है, लेकिन अगर संक्रमण के मामले भविष्य में भी तेजी से बढ़ेंगे तो अतिरिक्त व्यवथा करनी पड़ सकती है। उसी प्लान पर सरकार मंथन कर रही है। मुख्य सचिव (Chief Secretary Anil Kumar Khachi) ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता भरपूर है केवल ऑक्सीजन (Oxygen) के भंडारण के लिए खाली सिलेंडरों (Empty Cylinders) की कमी है। इसके लिए केंद्र से 5 हज़ार खाली बी और डी टाइप सिलेंडर की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: मंडी के इस अस्पताल में हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन, 15 मई तक हो जाएगा तैयार
मुख्य सचिव का कहना है कि सरकार आने वाली चुनौतियों की तैयारी में जुट गई है, फिलहाल इस स्थिति को पीक बताना संभव नहीं, लेकिन सरकार हर चुनौती को लेकर अपनी अगली तैयारियां कर रही है। हर तरह की व्यवस्था देखने के लिए चार समितियां गठित की गई हैं। ये कमेटियां ऑक्सीजन से लेकर, बेड्स, कारपोरेट घरानों से मदद के साथ प्रशासनिक समन्वय का काम बखूबी देख रही हैं।
यह भी पढ़ें: Hamirpur और Chamba में ऑक्सीजन की टेंशन खत्म, हुआ कुछ ऐसा
इसके अलावा मुख्य सचिव ने माना कि हिमाचल (Himachal) में देश के मुकाबले ज्यादा पॉज़िटिवी और मोर्टेलिटी रेट है। उनका कहना है कि इसकी वजह लोगों में संक्रमण को लेकर डर की कमी और लापरवाही हो सकती है। नया स्ट्रेन ज्यादा तेजी से आघात करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सख्ती बढ़ाई गई है। सरकार अगले तीन चार दिन तक इस व्यवस्था की निगरानी करेगी। इसके बाद अगर ज़रूरी हुआ तो कोई और फैसला भी लिया जा सकता है। मुख्य सचिव ने लोगों से संयम के साथ कोरोना पाबंदियों का पालन करते हुए संक्रमण को रोकने में मदद करने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group