-
Advertisement
हिमाचल: बंदरों के हमले से मासूम ने की बचने की कोशिश, तीसरी मंजिल से गिरा
जोगिंद्रनगर। हिमाचल (Himachal) में बंदरों (Monkey) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल के मंडी के लड़भड़ोल में 12 साल के एक बच्चे के ऊपर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों से खुद को बचाने के लिए मासूम वहां से भागा, लेकिन भागने के क्रम में वह घर की तीसरी मंजिल (Third Floor) से नीचे गिर गया। हादसे के बाद परिजन आनन-फानन घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पालमपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पालमपुर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे की पहचान लड़भडोल निवासी संसार चंद के 12 साल के बेटे दिव्यांश के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः शादी का झांसा देकर किया युवती से किया गलत काम, मां बनने के बाद किया इनकार
बंदरों के आतंक से लोग परेशान
वहीं, घटना के बाद से लोगों के दिलों में बंदरों के प्रति डर का माहौल है। यह घटना क्षेत्र में पहली बार पेश नहीं आई है। इससे पहले भी बंदर लड़भड़ोल बीडीसी चेयरमैन पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। इतना ही नहीं बंदरों ने वार्ड मेंबर पर भी हमला किया था, जिससे उनकी बाजू भी फ्रैक्चर हो गई थी।
इस मामले पर ग्राम पंचायत के उप प्रधान रणजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना बेहद ही दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को लड़भडोल बाजार में इन बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। ताकि दिव्यांश की तरह क्षेत्र का और कोई बच्चा या बड़ा हमलों का शिकार न हो सके। वहीं, घटना के बाद व्यापारिक जगत ने शोक प्रकट करते हुए लड़भड़ोल को एक दिन के लिए बंद रखा है।