- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में प्रथम चरण के पंचायती चुनाव (Panchayat Election) संपन्न होने के बाद अब परिणाम सामने आने लगे हैं। जिला ऊना (Una) में नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री (Mukesh Agnihotri) की ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में कांग्रेस समर्थित पूरी पंचायत ने जीत दर्ज की है। पंचायत में प्रधान पद से लेकर वार्ड पंच तक कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार अनूप अग्रिहोत्री ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार लखवीर लक्खी को 253 वोट से पटखनी दी है। ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में कांग्रेस (Congress) की बढ़त होने पर नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने बीजेपी (BJP) पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रकट किए है।
मुकेश लिखते है कि…..
थी खबर गर्म कि गालिब के उड़ेंग पुर्जे।
देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ।
बीजेपी सरकार ने चुनौती दी थी कि मुकेश अग्रिहोत्री अपनी गृह पंचायत तो जीत के दिखाएं। बता दें कि हिमाचल (Himachal) में तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का पहला चरण आज संपन्न हो गया। पहले चरण में प्रदेश में 1228 पंचायतों में मतदान हुआ। चुनाव में 77.50 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में 75 फीसद से अधिक पुरुष व 78 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। 128 कोविड संक्रमितों ने भी मतदान केंद्रों में पहुंच कर वोट डाला। पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों व वार्ड पंचों के लिए मत गणना आरंभ हो गई है। चुनाव नतीजे भी धीरे धीरे सामने आने लगे हैं। अभी तक नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद का ही नतीजा सामने आया है। यहां पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित सभी पंचायत पंच कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही जीते हैं।
- Advertisement -