-
Advertisement
हिमाचल में पत्थर तोड़ने के लिए लगाए विस्फोट की चपेट में आया 14 साल का बच्चा
मंडी। सड़क निर्माण के दौरान पत्थर तोड़ने के लिए किए गए विस्फोट (Blast) से 14 साल का बच्चा घायल हो गया। बच्चे के मुंह पर चोट आई है। पुलिस (Police) ने आईपीसी की धारा 286, 336 और 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता नेत्र सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव नरवागी डाकघर थाची तहसील बालीचौकी (Balichowki) ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने रिशतेदारों के घर तांदी में समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
यह भी पढ़ें:ऊना में कुएं से मिले टिफिन बम: पुलिस ने हिरासत में लिए 2 युवक,पंजाब में बम ब्लास्ट से जुड़े हैं तार
जब वह वापस अपने घर आ रहा था तो फरडू नाले के पास पहुंचने पर ठेकेदार (Contractor) ने सड़क निर्माण के दौरान पत्थरों को तोड़ने के लिए विस्फोट किया। शिकायतकर्ता के अनुसार इस विस्फोट में हीरा लाल (14) पुत्र तेलगी राम निवासी गांव नरवागी डाकघर थाची तहसील बालीचौकी के चेहरे पर चोट आई। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस चौकी बालीचौकी के तहत ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए पत्थरों को तोड़ने के लिए उपयोग में लाए गए विस्फोटक के विस्फोट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्चे को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले में खिलाफ आईपीसी की धारा 286, 336 और 337 में एफआईआर (FIR) दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में गवाहों के बयान पुलिस द्वारा जारी किए जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…