-
Advertisement
Truck में सवार होकर आ रहे तीन युवकों से चिट्टा बरामद, एक Mandi का रहने वाला
दयाराम कश्यप/सोलन। पुलिस की एसआईयू ने 3 युवकों को 4.86 ग्राम चिट्टे (Chitta) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एक ट्रक (Truck) में सवार होकर सोलन की और आ रहे थे। जानकारी के अनुसार सोलन एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में सवार होकर 3 युवक आ रहे हैं और यह तीनों चिट्टे बेचने का धंधा करते हैं। सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और ट्रक को रोका चेक करने पर युवकों के पास से 4.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी युवकों की पहचान जिला मंडी निवासी 26 वर्षीय कमलेश कुमार, सोलन के देहुंघाट निवासी 23 वर्षीय सौरभ तंवर व रबोन निवासी 24 वर्षीय राकेश के तौर पर हुई है। यह तीनों युवक एक ट्रक में कुमारहट्टी की तरफ से सोलन आ रहे थे और रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनके पास से हेरोइन बरामद की। एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बिलासपुर। कोट कहलूर थाने के तहत दो पंजाबी युवक भुक्की के साथ गिरफ्तार किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट कहलूर थाने के मुख्य आरक्षी शमशेरदीन अपनी टीम के साथ सोमवार रात को मजारी-थलूह रोड पर गश्त पर थे। मजारी गांव की तरफ से एक बाइक आई। लॉकडाउन (Lockdown) होने के चलते शक हुआ और बाइक चालक को रुकने के इशारा किया। तलाशी लेने पर करीब 1 किलो 127 ग्राम भुक्की बरामद की गई। मामले में यशपाल सिंह 40 पुत्र इकबाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 पुराना गुरूद्वारा, नंगल तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब व राजेन्द्र सिंह (40) पुत्र हजारा सिंह गांव डुकली डाकघर मानपुरा तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार किया है।