-
Advertisement
सिरमौर और ऊना में चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पांवटा साहिब/ऊना। सिरमौर जिला में नशा तस्करी पर पुलिस (Police) लगातार शिकंजा कस रही है। पिछले एक सप्ताह में ही पुलिस ने कई नशा तस्करों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। अब इसी कड़ी में माजरा पुलिस टीम ने एक बाइक सवार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माजरा की टीम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मिश्रवाला में एक बाइक नंबर-एचपी17एफ-5998 को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान बाइक चालक 30 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 4.84 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी जगतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग पर हाईकोर्ट सख्त, लाखों की राशि समेत याचिका खारिज
मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसपी ने जनता से आहवान किया कि वह नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हरोली पुलिस ने छेत्रां में एक व्यक्ति को चिट्टे सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान रोहित कुमार निवासी निक्कू नंगल के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को हरोली पुलिस छेत्रां के पास गश्त कर रही थी, तो पुलिस ने रेन शेल्टर में खड़े युवक को मास्क ना लगाने के बारे पूछा। इस पर युवक भागने लगा। जिस पर पुलिस ने युवक काबू कर तलाशी ली, तो पॉलीथिन की थैली से 4.3 ग्राम चिट्टा था। पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में निक्कू नंगल के रोहित को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हरोली अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page