-
Advertisement
Himachal : सीआईडी के शिव कुमार करेंगे महिला हेड कांस्टेबल छेड़छाड़ मामले की जांच
शिमला। महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़ मामले की जांच अब सीआइडी (CID) करेगी। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विभाग ने आइपीएस अधिकारी जी शिव कुमार (IPS officer G. Shiv Kumar) को जांच का जिम्मा सौंपा है। शिव कुमार 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हालांकि अधिकतर समय वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। इसी साल फरवरी महीने में प्रदेश सरकार ने उन्हें सीआईडी (एनसीबी) का एसपी लगाया था। मामले में जांच प्रभावित ना हो इसलिए उन्हें जांच अधिकारी नियुक्त कर इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच (investigation) करने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने आरोपित अधिकारी को शिमला जिला में एएसपी पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया है। उनके स्थान पर नए अधिकारी को तैनाती दे दी गई है। बता दें कि महिला कांस्टेबल (Female Head Constable) से छेड़खानी (Molestation) के मामले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। दरअसल महिला हेड कांस्टेबल ने शिमला के एक आला पुलिस अधिकारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। महिला की शिकायत (Complaint) पर पुलिस अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: डिपो से राशन लेकर लौट रही महिलाओं को लिफ्ट पड़ी भारी, दो की मौत
डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बताया कि इस मामले में दो तरीके से जांच की जा रही है। पहले पुलिस ने छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि दूसरा मामला कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ (Sexual Harassment) का है। पुलिस मुख्यालय में गठित इंटरनल कंपलेंट कमेटी (आइसीसी) इसकी जांच कर रही है। आइपीएस अधिकारी रंजना चौहान इस मामले की जांच कर रही है। इसी कमेटी के सुझाव पर आरोपित अधिकारी को जिले की पोस्टिंग से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सुप्रीमकोर्ट के आदेश का भी पालन करना पड़ता है। पीडि़ता का नाम और पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। पुलिस इसका भी पूरा ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा मिलेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group