- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच काफी देर तक तनातनी होती रही। यह तनातनी डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) का पुतला जलाए जाने को लेकर हुई। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस ने बुधवार को डीसी कार्यालय हमीरपुर के बाहर भारी तनातनी के बीच पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला फूंक डाला। पुलिस विभाग की मौजूदगी में पुतला जलाने के दौरान यूका कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मचारियों से खासी झड़प हुई। पुलिसवालों और युवा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी के इस माहौल में पुतला जलाने में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सफल हो गए। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला (DGP Effigy) जलाने की पूरी तैयारी कर रखी थी। पुलिस महकमे को सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। यूकां कार्यकर्ता बीजेपी का पुतला ना जला सकें, इसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी के बीच भी कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के डीजीपी का पुतला जला डाला। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी खींचतान (Clash) हुई।
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले मामले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस हमीरपुर (DC Office Hamirpur) के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। जिस पर युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के मीडिया विभाग के अध्यक्ष चंदन राणा ने बताया कि कार्यकर्ता कई दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल (Hunger Strike) कर रहे हैं। पुलिस भर्ती का पेपर लीक होना बहुत बढ़ी अव्यवस्था है। पुलिस विभाग के मुखिया को त्वरित प्रभाव से हटा देना चाहिए। पुलिस विभाग के डीजीपी को हटाने की लगातार मांग हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पर देश को शर्मसार करने वाले हैं तथा मामलों में संलिप्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
- Advertisement -