-
Advertisement
सुजानपुर: खैरी में बादल फटने से घरों में पानी भरा
सुजानपुर। सुजानपुर उपमंडल के गांव खैरी में रविवार को बादल फटने से खड्ड का पानी घरों में घुस गया। खड्ड का पानी कुछ घरों, पंचायत भवन व गौ अभ्यारण्य में भी घुसा है। एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा ने सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों को भेज दिया है। मौके पर पहुंच टीमें रेस्क्यू के काम में जुट गई हैं।
तहसीलदार अशोक पठानियां ने बताया कि वंदना कुमार पत्नी मुकेश कुमार खैरी निवासी के पक्के मकान में पानी आ गया। राहत व बचाव दल की टीम ने उन्हें घर से बाहर निकाल कर उनके चाचा ससुर के घर परिवार सहित छोड़ दिया गया है पशुशाला में भी पानी घुस गया है।
हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है। दूसरी और सुनील कुमार पुत्र शेर सिंह, अमी चंद, केहर सिंह पुत्र रिडकू की भी पशुशाला में पानी घुस गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरी में पानी घुसने से स्कूल की बाहरी दीवार टूट गई है।
यह भी पढ़े:भूस्खलन की भेंट चढ़ा लंज का पेट्रोल पंप, 50 लाख का नुकसान