-
Advertisement
हिमाचल में फटे बादलः 50 लोग लापता, 2 शव मिले, घर, स्कूल, प्रोजेक्ट बहे
Cloud burst in Himachal: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश (Heavy rain) से तबाही हुई है। प्रदेश के तीन जिलों कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के रामपुर में कई जगहों पर बादल फटे (Cloud burst in chamba, Kullu, Mandi and Shimla’s Rampur) हैं। बादल फटने से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं साथ ही अभी तक करीब 50 लोगों के लापता (50 people missing)होने की सूचना है। 2 शव बरामद भी हुए हैं। मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं।
बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। वहीं कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं।
मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात बादल फटने से तबाही मच गई। यहां मकान ढहने की सूचना है। सड़क कनेक्टिविटी भी ठप हो गई है। मौके के लिए एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रवाना हो गई हैं।
रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए। जिससे 36 लोग लापता हो गए हैं। यहां पर एक स्कूल, एक गेस्ट हाउस और एक बिजली प्रोजेक्ट का पावर हाउस भी बह गया है।
कुल्लू के मलाणा घाटी में मलाणा-1 और मलाणा-2 बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। इससे बांध ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे कई घरों को भी नुकसान हुआ है। पार्वती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।