-
Advertisement
हिमाचल में दो दिन बरसेंगे बादल, क्रिसमस पर बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी
शिमला। प्रदेश के किसानों और बागबानों के लिए राहत खबर आई है। प्रदेश में क्रिसमस (Christmas) और उसके अगले दिन बारिश (Rain) और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ हैं। इससे व्हाइट क्रिसमस की चाह पूरी हो सकती है। मौसम विभाग शिमला (Shimla) से मिली जानकारी के अनुसार मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, जबकि उच्च पर्वतीय भागों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, व्हाइट क्रिसमस की बढ़ी उम्मीद
मौसम विज्ञान केंद्र के की ओर से जारी साप्ताहिक मौसम बुलेटिन के अनुसार 23 और24 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा (Chamba), कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों में हल्कीबारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 26 से 28 दिसंबर के दौरान राज्य के कई भागों में मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 25 दिसंबर के अंत और 26 दिसंबर की शुरुआत सेबारिश-बर्फबारी (Snowfall)तेज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए गुड न्यूज, लाहुल घाटी में ऐसे मिलेगी एंट्री
इस अवधि के दौरान जिला शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, सोलन और आसपास भागों में मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए विभाग ने प्रशासन वलोगों को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page