-
Advertisement
जेड प्लस सुरक्षा घेरे में कल जनसभा करेंगे सीएम जयराम, कमांडो भी किए तैनात
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की कल मंडी जिला के जोगिंदरनगर में होने वाली जनसभा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में कमांडो (Commando) तैनात किए गए हैं। चौंतड़ा में होने वाली इस जनसभा में सीएम जयराम ठाकुर के लिए जेड प्लस (Z plus security ) प्रोटोकोल के तहत सुरक्षा घेरा रहेगा। जनसभा में आने वाले हर व्यक्ति की बारिकी से जांच होगी। यहां तक कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी पहचान पत्र जारी किए गए हैं। पूरे उपमंडल में पुलिस का हाई अलर्ट (High Alert) घोषित कर संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल और होटलों में रह रहे बाहरी राज्य के लोगों की पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के चलते ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम ने कौल को फिर लपेटा- क्यों बैठे हैं घर पर, ये जानकारी दिल्ली हाईकमान को भी
सीएम जयराम की सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की चूक ना रहे, इसलिए पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की कमान संभाली है। शनिवार को डीएसपी (DSP) लोकेंद्र नेगी ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी का जायजा लिया और विस्तृत रिपोर्ट पुलिस के उच्च अधिकारियों को सौंपी। सीएम जयराम के आगमन से पहले पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी जोगिंदरनगर की गतिविधियों का जायजा लिया। सौ से अधिक पुलिस जवान सीएम की जनसभाओं में तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा प्रोटोकोल के तहत सीएम के जोगिंदरनगर कार्यक्रम में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group