-
Advertisement
हिमाचल में जनसभाओं पर लग सकता है प्रतिबंध, शादियों में होने वाली धाम पर है सीधे निशाना
प्रवीण मूंगटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। हर रोज दो से तीन सौ के लगभग मामले सामने आ रहे है, वहीं सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने कोरोना ( Corona)के बढ़ते मामलों के लिए अब पर्यटकों को नहीं बल्कि प्रदेश में हो रही शादियों को जिम्मेवार बताया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल( Himachal) में कुछ समय में ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है हालांकि जितने मामले आ रहे हैं उतने ही लोग ठीक भी हो रहे हैं लेकिन सावधानी बरतनी की जरूरत अभी भी है, प्रदेश में बंदिशें लगाई गई और RT-PCR रिपोर्ट लाना जरूरी की गई है। जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद जनसभाओं और सामाजिक कार्यक्रम की अनुमति दी गई है लेकिन आने वाले समय मे यदि मामले बढ़ते हैं तो 24 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक( cabinet Meeting) में इस पर फैसला लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः Breaking: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल में स्कूलों को लेकर आया बढ़ा निर्णय
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के लगभग 2700 सक्रिय मामले हैं और यह चिंता का विषय है कि बहुत ही कम समय में मामलों में वृद्धि हुई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकांश मामले सामने आए हैं, जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित शहरी क्षेत्रों में बहुत कम मामले सामने आए हैं, जो दर्शाता है कि पर्यटकों के आने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कह कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक समारोह व विवाह समारोह है।चम्बा और मंडी में शादियों के चलते एकाएक मामले बढ़े हैं जबकि पर्यटन स्थलों पर मामले काफी कम है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 18 से अधिक आयु के 93 फीसदी लोगों को पहली डोज लगा दी गई और 31 अगस्त तक सौ फीसदी तक पहली डोज लगाने वाला हिमाचल पहला राज्य बन जाएगा।