-
Advertisement
सीएम जयराम का विपक्ष पर तंज: कांग्रेस नेताओं को गीत गाने का शौक, वे गीत गाते रहें
पंकज नरयाल, धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने धर्मशाला के दाड़ी मेला ग्राउंड से विपक्ष पर खूब तंज कसे। सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता कहते हैं कि जो काम बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाए, वो काम जयराम ठाकुर क्या कर पाएंगे। प्रगतिशील हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष समारोह अवसर पर धर्मशाला (Dharamshala) के दाड़ी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने कभी हिमाचल के विकास में आमजन के योगदान को याद नहीं किया। लेकिन बीजेपी ने प्रदेश की स्थापना वर्ष समारोह में पूर्व में सीएम का भी चित्रण किया है।
यह भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्री की बढ़ेंगी मुश्किलें: पहले अपनों ने छोड़ा साथ, अब सामने आए टिकट के दावेदार
सीएम ने प्रदेश में रिवाज बदलने संबंधी अपने बयान को लेकर कहा कि जो काम बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाए, उस काम को छोटा सा जयराम करेगा। जिस तरह से पूरे देश में रिवाज बदला रहा है, उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेगा। सीएम ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि बड़े-बड़े नेता आ गए हैं, लेकिन मैं छोटा सा आदमी हूं, मैंने गरीबी का दौर देखा है। वहीं जयराम ठाकुर ने कहा है कि सदन में हो या फिर सदन के बाहर कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) को उनकी एक-एक बात का जबाव दिया है, लेकिन वे बीजेपी की किसी चीज का सामना नही कर पाए। सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस (Congress) गीत गाती है वे गीत गातें रहे।
साक्षरता दर में हिमाचल ने लगाई ऊंची छलांग
सीएम ने कहा कि प्रदेश के गठन के समय साक्षरता दर 4.8 फीसदी थी, जबकि वर्तमान में हिमाचल साक्षरता दर में देश में नंवर वन पर है। हिमाचल गठन के समय प्रदेश में 288 किलोमीटर सड़कें थीए जबकि वर्तमान में 40 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें हैं। ऐसे में गठन के समय हिमाचल कैसा था और इसमें क्या-क्या बदलाव आए हैं, उसको याद करना जरूरी है।
पीएम मोदी के हिमाचल में होंगे दो कार्यक्रम
प्रदेश में चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सितंबर माह में पीएम मोदी के प्रदेश में दो कार्यक्रमों के आयोजन का प्लान तैयार किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जिला चंबा व बिलासपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिला हमीरपुर के सुजानपुर या फिर मंडी जिला में बीजेपी युवा मोर्चा की रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए शीघ्र ही तिथि तय कर दी जाएगी। उन्होंने कहा इस रैली के लिए अभी तक सुजानपुर स्थान को चुना जा रहा है।