-
Advertisement
हिमाचल: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर बरसे सीएम जयराम, जमकर लगाई लताड़; जाने क्यों
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रदेश की सड़कों की हालत पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने हिमाचल में सड़कों की खराब हालत पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों (PWD Officials) को जमकर लताड़ लगाई। यही नहीं सीएम जयराम ने कहा कि सड़कों को पक्का करने के कार्यों की निविदाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और इसमें विलंब होने पर संबंधित दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सीएम जयराम ने मुख्य और अधीक्षण अभियंताओं को नियमित रूप से फील्ड का दौरा कर सड़कों के रखरखाव की समीक्षा करने के निर्देश दिए। अभियंताओं को अपने जोन में सड़कों (Road) के रखरखाव की निरंतर निगरानी कर उच्च अधिकारियों को समय.समय पर सूचित करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार के जनमंच कार्यक्रम की तिथि तय, इस दिन मंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं
जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल ना होने से यहां आवागमन के सीमित साधन हैं। इसके लिए सरकार सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर नवीनीकरण, पैच वर्क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और अन्य सड़कों की टारिंग कर सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के लिए निर्धारित लक्ष्यों में से वार्षिक रखरखाव योजना 2021-22 के तहत 75 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि बिचुमिन गतिविधियों के लिए हिमाचल में 131 संयंत्र हैं। इनमें 63 संयंत्रों ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…