-
Advertisement
सीएम जयराम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में नवाया शीश
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मंगलवार को पत्नी साधना ठाकुर के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में शीश नवाया और वाराणसी में पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें: राकेश पठानिया बोले, सीएम बनने के लिए कांग्रेस नेता एक-दूसरे को जहर देने को तैयार
सीएम जयराम ने नवनिर्मित मंदिर परिसर का अवलोकन किया और मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने भगवान काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की खुशहाली एवं जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पत्नी साधना ठाकुर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मुलाकात की थी। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने आज वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कॉन्क्लेव में भाग लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की।
ॐ काल भैरवाय नमः
काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर हिमाचल प्रदेश की खुशहाली एवं जनता के कल्याण हेतु प्रार्थना की। pic.twitter.com/7ePZR4qRQc
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 14, 2021
उन्होंने राज्यों द्वारा केंद्र प्रायोजित विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। सीएम ने शून्य बजट प्राकृतिक खेती पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
आज हमने काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की।
आमजन का कल्याण हो, भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना की।
काशी विश्वनाथ धाम के नये स्वरुप का शुभारंभ पिछले कल ही प्रधानमंत्री @narendramodi जी के कर कमलों द्वारा हुआ है।
हर हर महादेव! pic.twitter.com/fXmE0XiUmI
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 14, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group